Priyanka Chopra बेटी और पति साथ मनाया फादर्स डे!
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के लिए इस साल का फादर्स डे काफी स्पेशल रहा और खास होना तो बनता भी है आखिर कपल ने पहली बार अपनी बेटी के फादर्स डे को सेलिब्रेट किया है. बेटी संग प्रियंका और निक का पहला father’s day और फोटोशूट ना हो?.. ऐसा नहीं सकता है. तो बस कपल ने अपनी बेटी मालती साथ स्पेशल फोटोशूट कराया और फोटो भी शेयर की है.
Priyanka ने निक और मालती के लिए स्पेशल बनाया फादर्स डे!
फादर-डॉटर को प्रियंका ने मैचिंग स्नीकर्स गिफ्ट किए. प्रियंका ने व्हाइट स्नीकर्स को स्पेशली कस्टमाइज्ड भी कराया.
फोटो में आप देख सकते हैं कि मालती के स्नीकर्स पर ‘MM’ लिखा है, जबकि निक जोनस के शूज पर “MM’s Dad” लिखा हुआ है. फोटो में निक जोनस अपनी बेटी मालती को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. लिटिल मालती भी स्नीकर्स संग रेड फ्लोरल ड्रेस में क्यूट लग रही हैं.