IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर खान:
2015 की बेच के दूसरे टॉपर IAS अतहर आमिर खान और टॉपर टीना डाबी को ट्रेनिंग के दौरान प्यार हुआ था। बाद में उन्होंने शादी करी थी परंतु कुछ कारण से शादी ज्यादा चली नही और दोनो ने तलाक लेने का फैसला किया। तलाक मिल जाने के बाद टीना ने IAS Pradeep Gawande के साथ शादी कर ली थी। अब IAS Athar Amir Khan भी शादी करने जा रहे है।
कोन है डॉक्टर महरीन काजी?
डॉक्टर महरीन काजी पेसे से एक चिकित्सक है। वे Rajiv Gandhi Cancer institute And research centre मे काम करती है। डॉ महरीन काजी का संबंध भी अतहर आमिर खान की तरह कश्मीर से है। डॉक्टर होने के साथ साथ महरीन फैशन इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं।
खबरों से मुताबित दोनो की सगाई मई में हुई थी और अक्टूबर में दोनो शादी करने वाले है।